बसपा नेता सतेन्द्र जैन सौली ने की जिला प्रशासन से जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग
फिरोजाबाद।
सामाजिक कार्यकर्ता व बसपा नेता सतेन्द्र जैन सौली ने जिला प्रशासन से बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे मिलावटी मिट्टी तेल की जांच कराने और मिलावटी मिट्टी का तेल बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि इसके चलते वर्तमान में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को मिट्टी का तेल कुप्पी में भरते समय चूड़ी जुड़ाई करने वाले मजदूर 75 वर्षीय राजवती, 42 वर्षीय रामानंद, 36 वर्षीय किरण, 18 वर्षीय दीपक निवासी बिहारी नगर झुलस गए। सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता सतेंद्र जैन सौली मेडिकल कॉलेज पहुंचकर भर्ती पीड़ित का हालचाल लिया तथा परिजनों को सांत्वना दी। इस मौके पर चूड़ी जुड़ाई मजदूर नेता रामदास मानव भी मौजूद रहे।