अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत- आईसीसीआई

नईदिल्ली-

आरबीआई ने मौद्रिक नीति के रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे साफ संदेश है कि मुद्रास्फीति को लेकर कोई बड़ा जोखिम नहीं है। आईसीसीआई ने कहा है कि इससे अर्थव्यवस्था में सकारात्मक संकेत दिखाई दे रहे हैं।

इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के डायरेक्टर मानवेंद्र ने कहा कि जिस प्रकार से आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है यह काफी सकारात्मक है। आरबीआई ने जिस प्रकार से बैंकों को विभिन्न क्षेत्रों में अधिक कर्ज देने की सलाह दिया इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था काफी मजबूत होगी। निश्चिततौर पर पिछले कुछ वर्षों से अर्थव्यवस्था में गति नहीं आई है जिसे और तेज करने के लिए आरबीआई ने जो कदम उठाए हैं वह काफी सकारात्मक है इससे अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी। गौरतलब है कि आरबीईई ने अभी एसएलआर दर 0.25 फीसदी की कटौती की है। इससे तय है कि बैकों के पास अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी और वह अधिक कर्ज दे सकेंगे।

मानवेंद्र ने कहा है कि जिस प्रकार से आरबीआई ने बड़ी सावधानीपूर्वक मौद्रिक नीति को कोई सख्त रखने के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने जिस प्रकार से कदम उठाए हैं इससे यह तय है कि आने वाले दिनों में मुद्रास्फीति पर नियंत्रण किया जा सकेगा।

SHARE