अब भारत में बनेंगें हर साल 2 करोड़ एप्पल आई फोन

अब भारत में हर साल 2 करोड़ एप्पल आई फोन बनेंगें। दिल्ली और मुंबई में स्टोर खोलने के बाद दिग्गज टेक कंपनी एपल ने बड़ी घोषणा की है। अब एपल भारत में हर साल 2 करोड़ स्मार्ट फोन का निर्माण करेगी। कंपनी अपने बेंगलुरु यूनिट से प्रोडक्शन का काम करेगी।

13,600 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में करीब 50,000 नौकरियां पैदा होंगी।फॉक्सकॉन का लक्ष्य प्रोजेक्ट को तीन चरणों में पूरा करना है। तीनों चरणों का काम पूरा होने से भारत में सालाना दो करोड़ आईफोन बनाए जाएंगे।

कर्नाटक के उद्योग मंत्री पाटिल से फॉक्सकॉन के प्रतिनिधियों ने मुलाकात है जिसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि देवनहल्ली में आईटीआईआर की 300 एकड़ जमीन इस प्रोजेक्ट के लिए फॉक्सकॉन को इस साल 1 जुलाई तक सौंप दी जाएगी. फॉक्सकॉन ने जमीन के लिए 30 फीसदी यानि 90 करोड़ रुपये की पेमेंट कर दी है. इसके अलावा सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए 5 मिलियन लीटर पानी, बिजली भी कंपनी को देगी।

SHARE