रैंप पर विदेशी सुंदरियों ने जीता दर्शकों का दिल, मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस में छाईं विदेशी सुंदरिया

नई दिल्ली-

राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा में परीसा कम्युनिकेशन कंपनी द्वारा आयोजित विश्व स्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता “मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस“ का भव्य आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों से आई सुंदरियों ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।

इस ग्लैमरस इवेंट में 15 देशों की प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। इसकी आयोजक पारिसा कम्युनिकेशन की डायरेक्टर तबस्सुम हक ने बताया कि इस सौंदर्य प्रतियोगिता को ब्रेस्ट कैंसर और महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इसमें रूस, इटली, लातविया, कोसोवा, मोलडोवा, बोरनियो, मलेशिया, कज़ाख़स्तिन, नेपाल, यूक्रेन, पोलैंड और भारत सहित कई देशों की सुंदरियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

छह दिन तक चले इस कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगियों के लिए कई प्रकार की ट्रेनिंग और स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। साथ ही, दिल्ली के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया गया। फिनाले में प्रतियोगियों ने रैंप पर शानदार कैटवॉक की, जिसके साथ-साथ महिलाओं की समस्याओं और बीमारियों पर जागरूकता बढ़ाने के प्रयास भी किए गए।

खास बात यह भी है कि इस आयोजन को केवल फैशन तक नहीं रखा जाता है। कई सालों से इसमें ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता भी लाई जा रही है। प्रतिभागी इसको लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. कनिका सूद और वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. ख्याति वेनुगोपाल ने ब्यूटी क्वीन को निखारने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, अर्चना शेखर की कोरियोग्राफी ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।

पारिसा कम्युनिकेशन की डायरेक्टर तबस्सुम हक के अनुसार, पत्रकारिता से सामाजिक सरोकार का जो वास्ता पड़ा, वह आज तक है। समय के साथ हमने इस ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा। कई देशों में इसका आयोजन करा चुकी हैं। हर आयोजन में हमने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर लोगों को विशेषकर महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता महिलाओं को आत्मविश्वास बढ़ाने और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का एक बेहतरीन मंच है। उन्होंने कहा कि 2016 से शुरू हुआ यह सफर अब 23 सफल प्रतियोगिताओं तक पहुंच गया है, जिसमें देश-विदेश की ब्यूटी क्वीन्स ने भाग लिया।

SHARE