14 साल का बच्चा एलन मस्क की कम्पनी स्पेस एक्स में बना सॉफ्टवेयर इंजीनियर

14 साल का बच्चा एलन मस्क की कम्पनी स्पेस एक्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर नियुक्त किया गया है। हाल ही में एलन मस्क इस 14 साल के बच्चे का टैलेंट देख फिदा हो गए। इस 14 वर्षीय कैरान क़ाज़ी नाम के बच्चे ने स्पेस एक्स का टेक्निकल चैलेंजिंग इंटरव्यू को क्लियर कर दिखाया जो बड़े-बड़े सूरमा नहीं कर पाते हैं।

इंटरव्यू क्लियर करके कैरान काज़ी अब सबसे कम उम्र वाला बच्चा बन गया है जिसे एलन मस्क के स्पेस एक्स द्वारा हायर किया गया है। SpaceX ने इस बुद्धिमान बच्चे को कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर ज्वाइन करने का ऑफर दिया है।

14 साल के इस बच्चे ने 11 साल की उम्र में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की थी और इस महीने Santa Clara University से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इस बच्चे को उम्मीद है कि वह अपने स्किल्स का इस्तेमाल कर कंपनी के मंगल ग्रह पर लोगों को भेजने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा।

SHARE