2030 तक विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

भारतीय उद्योग एवं व्यापार सम्मेलन में पुरातन, वर्तमान और भविष्य पर हुआ चिंतन

तीन दिवसीय इंडियन इंडस्ट्री एंड ट्रेड कॉन्क्लेव के दूसरे दिन मुख्य सचिव ने दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र का किया शुभारंभ

आगरा।

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन डी.एस.मिश्र को आगरा आगमन पर सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तत्पश्चात मुख्य सचिव तीन दिवसीय इंडियन इंडस्ट्री एंड ट्रेड कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि के रूप में होटल जे.पी. पैलेस पहुंचे, जहां उनका पुष्पगुच्छ देकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। कॉन्क्लेव के दूसरे दिन प्रथम सत्र का शुभारंभ होटल जेपी पैलेस में मुख्य सचिव तथा केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

25 वर्ष में विकसित भारत बनने वाला है
कॉन्क्लेव के उदघाटन सत्र में थीम पुरातन, वर्तमान व भविष्य पर चिंतन विषय बोलते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि भारत का अतीत, उसका पुरातन भव्य, गौरवशाली रहा है। हम विश्व की 25 प्रतिशत जीडीपी पर अधिकार रखते थे,फिर गुलामी का एक लंबा वक्त रहा। पुरातन काल में मौर्य, गुप्त, चोल, पांडय आदि साम्राज्यों के समय जावा, सुमित्रा तक, पूर्व से पश्चिम एशिया तक व्यापार पर एकाधिकार किया था। वर्तमान में पिछले 9 वर्ष में स्फूर्ति आई है।
मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत में 900 किमी मेट्रो चल रही है तथा 1200 किमी पर मेट्रो कार्य प्रगति पर है, पहले रेल के कोच, तकनीकी सभी विदेश से आती थी आज मेक इन इंडिया द्वारा ज्यादातर तकनीकी स्वदेशी है । उन्होंने कहा कि आगे 25 वर्ष में विकसित भारत बनने वाला है, और इसे आप जैसे उद्योगपति, युवा, स्टार्टअप प्रारंभ करने वाले हम सभी नागरिक मिलकर बनाएंगे।

आज यूपी में सर्वाधिक मेट्रो
मुख्य सचिव ने कहा कि हमने 25 से ज्यादा आईटी, टेक्सटाइल, पर्यटन की नीतियों का रिव्यू किया और सर्वाेत्तम पॉलिसी बनाई, आज यूपी में सर्वाधिक मेट्रो, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, एक्सप्रेस वे, भारत का प्रथम जलमार्ग वनारस से हल्दिया, है, हाल ही में 22 यूनिवर्सिटी की अनुमति दी है, उत्तर प्रदेश में उर्वरा जमीन तैयार हो रही है, नागरिकों का जीवन स्तर ऊपर उठाने को कार्य किए जा रहे हैं। यूपी स्टार्टअप का घर बन रहा है, नवोन्मेष करें ,आज यूपी में इनोवेशन का पूरा वातावरण है। स्मार्ट शहर, उसमें रहने वाले स्मार्ट नागरिकों से बनता है, स्मार्ट सोचें तभी स्मार्ट शहर बनेगा।

प्रदेश में उद्योग और निवेश का माहौल
कॉन्क्लेव को केंद्रीय मंत्री एस.पी.सिंह बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि, प्रदेश में उद्योग और निवेश का माहौल है, योगी सरकार लॉ एंड ऑर्डर का स्वर्ण युग है। कॉन्क्लेव में 20 से अधिक विभिन्न उद्योगों की यथा एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग एंड कोल्ड चौन, वेयरहाउस, पॉलीमर प्रोसेसिंग, पावर सेक्टर, फाउंड्री एंड इंजीनियरिंग आटोमोबाइल, रियल एस्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर उद्योग,फुटवियर इंडस्ट्री, सर्राफा, गारमेंट एंड टैक्सटाइल इंडस्ट्री, हैंडिक्राफ्ट एंड स्टोनक्राफ्ट, दरी, कारपेट इंडस्ट्री, प्रिंटिंग पब्लिकेशन एंड पैकेजिंग इंडस्ट्री से जुड़ी समस्या, समाधान और विकास पर चिंतन किया गया।

नर्माणाधीन ताज ईस्ट मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण

तत्पश्चात मुख्य सचिव ने निर्माणाधीन ताज ईस्ट मेट्रो स्टेशन का भौतिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय यूपी मेट्रो एमडी श्री सुशील कुमार सिंह ने मुख्य सचिव महोदय को आगरा मेट्रो के संपूर्ण प्लान से अवगत कराया तथा आगरा मेट्रो के विकास की अब तक की यात्रा को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अगले माह तक 2 स्टेशन पूर्णतः बनकर तैयार हो जाएंगे, भूमिगत मेट्रो के शीघ्र कार्य हेतु एक टीबीएम मशीन और बढ़ाई जा रही है,6 किमी के प्राथमिकता वाले मेट्रो को जनवरी शुभारंभ कर दिया जाएगा।
इस मौके पर रहे मौजूद

इस अवसर पर मा. एत्मादपुर विधायक धर्मपाल,दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, पूरन डाबर, चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल, राकेश चौहान सहित अन्य उद्योगपति उपस्थित रहे।

SHARE