वैगनर चीफ प्रिगोझिन और रूसी सरकार के बीच डील हुई है और वैगनर चीफ प्रिगोझिन ने अपने लड़ाकों को मॉस्को से वापस लौटने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि वह देश में खून खराबा नहीं चाहते हैं।
प्रिगोझिन ने रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव को हटाने की मांग की। क्रेमलिन ने इस मांग पर कुछ नहीं बोलते हुए अपनी स्वीकृति दी है। इस डील के बाद प्रिगोजिन के खिलाफ विद्रोह के लिए खोला गया आपराधिक मामला हटा दिया जाएगा। इसके अलावा वैगनर लड़ाकों के खिलाफ भी सारे आरोप हटा लिए जाएंगे। उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
प्रिगोझिन ने अपने सैनिकों को वहां से वापस लौटने और फिर से फिल्ड में जाने को कहा है। वहीं कहा जा रहा है कि प्रिगोझिन अब बेलारूस के लिए रवाना हो जाएंगे।