हिंडन नदी ने 45 साल शांत रहने के बाद अपना रूप दिखाया

हिंडन नदी ने 45 साल शांत रहने के बाद अपना रूप दिखाया है। हिंडन नदी के बढ़ते जलस्तर ने गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। इकोटेक 3 के पास की खुली जगह में सैकड़ों गाड़ियां पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं। ये पूरा इलाका जलमग्न हो गया। सेक्टर 142 के पास ये गाड़ियां बाढ़ के पानी में डूब गई।

ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर, चोटपुर, शाहबेरी इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंचने से लोग प्रभावित हुए हैं। बता दें कि गाजियाबाद बैराज से हिंडन नदी में पानी छोड़ने की वजह से हालात और खराब रहे हैं। सोमवार की हुई बारिश ने हिंडन नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। प्रशासन डूब वाले इलाकों में लगातार लाउडस्पीकर से लोगों को घर छोड़ने के लिए कह रहा है। नोएडा के अलावा गाजियाबाद में भी हिंडन नदी उफान पर है। यहां के फर्रुखनगर, मोहननगर, साहिबाबाद जैसे इलाकों में बाढ़ का पानी घुस रहा है।

SHARE