इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में टिकैत देहरादून पहुंचे

किसानों की जमीन उजाड़ने का किया जा रहा प्रयास

किसान नेता टिकैत ने कहा कि प्रदेश सरकार की डोईवाला में नया शहर बसाने की योजना है। जिसमें किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की उपजाऊ भूमि को उजाड़ने का प्रयास कर रही है, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। महापंचायत के जरिए उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार किसान विरोधी निर्णय न ले।

सरकार की तरफ से प्रस्तावित नई टाउनशिप के विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के गठन के बाद मंगलवार को प्रभावित विभिन्न गांव के 31 लोगों का चयन कर कोर कमेटी का गठन किया गया। जन जागरूकता कमेटी के साथ ही अधिवक्ता मनोहर सैनी की देखरेख में एक लीगल सेल का भी गठन किया गया। जो उच्च न्यायालय में सरकार की ओर से बनाए जा रहे नए शहर के विरोध में एक जनहित याचिका दाखिल करेगा।

SHARE