26वां यूपी टेलेंट अवार्ड एवं मिस नॉर्थ इंडिया आइकॉन 2021 आयोजित

फिरोजाबाद । उप्र

उभरती प्रतिभाओं को समर्पित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था फ़्रेंड्स प्रतिभा दर्पण के तत्त्वाधान में   ” 26वें यूपी टैलेंट अवार्ड्स 2021″ और “मिस नॉर्थ इंडिया आइकॉन” प्रतियोगिता के  ऑडिशन का उद्घाटन होटल गर्ग में मुख्य अतिथि किशन बिहारी गर्ग, अध्यक्ष संजय  त्रिपाठी व इवेंट मैनेजर डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से रिबिन काटकर किया  “मतदान मेरा अधिकार, मतदान मेरी जिम्मेदारी ” व “बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ ” जागरूकता के संदेश देते हुए जबरदस्त परफॉरमेंस देकर ग्रांड फिनाले में जाने के लिए कैटवाक, टैलेंट व क्विज राउंड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, ऑडिशन का शुभारम्भ डांस के प्रतिभागिओं से हुआ जिन्होंने एक से बढकर एक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया |

मिस नॉर्थ इंडिया आइकॉन, प्रिन्स -प्रिंसेज व आइकॉन ऑफ़ यूपी के लिए 3 राउंड में ऑडिशन दिया पहला इंट्रो, दूसरा टैलेंट व तीसरा क्विज राउंड के माध्यम से अपनी -अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर तालियां बटोरी |

विभिन्न जिलों से आये हुए 58 प्रतिभागियों ने ऑडिशन में हिस्सा लिया |

रंग बिरंगी जगमगाती रौशनी के बीच दिव्यांशी, प्राची यादव , मानसी, गौरी, सौम्या, खुश्बू सिंह, आस्था, रिया,नीरू यादव, सुहानी, पूजा, दिव्यांशी ने सवालों के जवाब दिए |

गत वर्ष के नॉर्थ इंडिया आइकॉन के विनर सनी यादव ने भी प्रतिभागियों को टिप्स दिए 

डांस, सिंगिंग के भी प्रतिभागिओं ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर भाव बिभोर कर दिया |

चुने हुए प्रतिभागी 25दिसंबर को पालीवाल ऑडिटोरियम में होने वाले ग्रांड फिनाले में प्रतिभाग करेंगे | संरक्षक मण्डल में देवी चरण अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, हेमंत अग्रवाल, अनुराग गुप्ता, किशन बिहारी गर्ग,दीपक जैन, अंकित अग्रवाल, जय अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता (गुड्डा )  होंगे |   

SHARE