श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिन श्रीकृष्ण सुदामा प्रसंग में हुए भक्त भावविभोर

आगरा।

नीलकंठ महादेव मंदिर, शहीद पार्क,अर्जुन नगर ,आगरा में दिनांक 26जुलाई 2023 से चल रही श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार को कथा के सप्तम दिन श्रीकृष्ण सुदामा प्रसंग का वर्णन भगवताचार्य पं.नरेंद्र वशिष्ठजी (वृंदावनधाम वाले) द्वारा अपने श्रीमुख से किया गया।उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता प्रेम और त्याग से परिपूर्ण है। साथ ही कहा कि भगवान की कृपा अपने भक्तों पर सदैव ही रहती है और वे अपने भक्तों का सदैव ही उद्धार करते हैं।व्यास पीठ से भगवताचार्यजी ने जैसे ही भजन “अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो,मिलने सुदामा गरीब आ गया है”अपने श्रीमुख से गाया, पंडाल में उपस्थित सभी भक्तजन भक्तिभाव में नाचने गाने लगे। श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनकर भक्त भावविभोर हो गए।
कथा में कृष्ण सुदामा के प्रतीकों ने सभी भक्तों का मन मोह लिया ।इसके पश्चात शुकदेव जी का पूजन किया गया।
तत्पश्चात फूलों की होली खेली गई ।पंडाल में उपस्थित सभी भक्तजनों ने गुलाब के फूल एक दूसरे पर बरसाए।
पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया।उपस्थित सभी भक्त प्रभु की भक्ति में नाच गाकर जय श्रीराधे,जय श्री कृष्णा,जयनंदगोपाल गाने लगे। इसके साथ ही आज कथा का विराम हो गया। सभी भक्तों ने अपने प्रभु श्रीकृष्ण से जल्दी ही इस प्रांगण में पुनः भगवताचार्य जी के श्रीमुख से भागवतकथा आयोजन की कामना की।
कल बुधवार को श्रीमद्
भागवत कथा के विशाल भंडारे का आयोजन कथा स्थल पर किया जाएगा।भगवताचार्य नरेंद्र वशिष्ठ जी ने सभी भक्तजनों से भंडारे में उपस्थित होकर प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया।भागवत कथा में प्रमुख रूप से परीक्षित शिवदत्त शर्मा, देवी शर्मा,दिनेश उपाध्याय,भरत सिंह लोकेश शर्मा,वीरपाल चाहर, चंद्रकांता शर्मा,दिनेश रावत, हरिओम गौतम, संजय बंसल,सत्य प्रकाश अग्रवाल,सोहन लाल गोयल,ललित चाहर,रमेश गर्ग,संजय गोयल,देवेंद्र अवस्थी,हरिश्चंद्र शर्मा, के सी लवानिया,रिंकू श्रीवास्तव ,बीपी लवानिया,हरिओम शर्मा, अमित लवानिया,प्रमेंद्र शर्मा ,अंजली शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

SHARE