ज्ञानवापी का ASI सर्वे, इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

ज्ञानवापी का ASI सर्वे होगा, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। मुस्लिम पक्ष ने इस सर्वे के खिलाफ अपील की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है। अब अदालत के फैसले के बाद ज्ञानवापी में सर्वे तुरंत शुरू हो जायेगा।

हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अब मुस्लिम पक्ष अपनी अपील को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगा। मुस्लिम पक्ष के वकील हुजैफा अहमदी ने कहा है कि हमारे पास सुप्रीम कोर्ट में जाने का ऑप्शन है, हमारी उम्मीद अभी बाकी है। हिन्दू पक्ष ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल करने का फैसला किया है।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है कि सर्वे से सच्चाई बाहर आएगी, राम मंदिर जैसे ही इसका भी निर्णय होगा। अब सभी शिवभक्तों की मनोकामनाएं पूरी होंगी। भाजपा के सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी बयान दिया और उन्होंने कहा कि हम फैसले का स्वागत करते हैं, साथ ही मैं मुस्लिम समाज से अपील करता हूं कि वह सच को स्वीकार करने का साहस दिखाएं।

SHARE