हिमाचल में बारिश और भूस्खलन जारी है, आज चार और लोगों की मौत हो गई। नालागढ़ में स्तिथि खराब होने के कारण घर खाली कराए गए। सोलन के नालागढ़ में दरार आने से घरों को खाली कराना पड़ा है।
पौंग बांध से छोड़े गए पानी से कांगड़ा के इंदौरा और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों में बाढ़ आ गई। वायुसेना के हेलिकाप्टर और अन्य माध्यमों से 309 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।
हिमाचल राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, हिमाचल में मानसून की शुरुआत के बाद से 55 दिनों में भूस्खलन की 113 घटनाएं घटी हैं।
कुल्लू और सैंज-औट नेशनल हाईवे सहित 875 सड़कें अभी बंद हैं। 1200 बस रूट ठप हैं। चौबीस घंटे के भीतर प्रदेश भर में 185 मकान ढह गए जबकि 392 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्राकृतिक आपदा के चलते अभी तक राज्य को 7659.93 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया जा चुका है।