कोरोना का नया वेर‍िएंट पि‍रोला BA.2.86, अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क, इजरायल और दक्षिण अफ्रीका में तेज

कोरोना का नया वेर‍िएंट पि‍रोला BA.2.86 अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क, इजरायल और दक्षिण अफ्रीका में तेजी से फैल रहा है। डेल्‍टा की तरह इस नए वेरिएंट्स में म्यूटेशंस की संख्या काफी ज्यादा देखने को म‍िल रही है।

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक स्‍वास्‍थ्‍य व‍िशेषज्ञों का मानना है क‍ि प‍िरोला में 30 से ज्‍यादा म्‍यूटेशन को पाया गया है। यह सभी के ल‍िए च‍िंता का व‍िषय बन गया है। इसके लक्षण भी सामान्य बुखार, सर्दी जुकाम, नाक बहना आदि हैं जोकि पहले के वेरिएंट में भी थे।

कोरोना के इस नए वेरिएंट ने दुनियाभर में स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी पिरोला BA.2.86 को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ की कैटेगरी में रखा है। प‍िरोला वेर‍िएंट से वैक्सीन लगवाने वालों को भी संक्रमित होने का खतरा हो सकता है।

SHARE