उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा जूनियर असिस्टेंट और जूनियर क्लर्क के 3831 पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जूनियर असिस्टेंट और जूनियर क्लर्क के 3831 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिए आज से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आज से ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, फिलहाल तक लिंक पोर्टल पर एक्टिव नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव होगा। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर लॉगइन करना होगा।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 3 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। एप्लीकेशन प्रोसेस के समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स 10 अक्टूबर, 2023 तक अपने आवेदन पत्र को एडिट कर सकते हैं। 

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

SHARE