उत्तराखंड की तर्ज पर रोडवेज बसों में वरिष्ठ नागरिकों को मिलें सुविधाएं


1 अक्टूबर को होगा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह
फिरोजाबाद

वृद्ध जन समिति की एक आवश्यक बैठक का आयोजन स्थानीय फिरोजाबाद क्लब में किया गया
इसमें कई प्रस्ताव पारित करके सरकार से सुविधाओं की मांग की। समिति ने प्रमुखरूप से उत्तराखंड सरकार की तरह उत्तर प्रदेश सरकार को रोडबेज बसों में सुविधांए देने का मुद्दा उठाया।इसके साथ ही सरकार की मंशा के अनुसार वृद्धजन की जगह वरिष्ठ नागरिक शव्द ‌ सर्वसम्मति से परिवर्तन किये जाने का निर्णय लिया गया। भविष्य में अव वृद्धजन समिति फिरोजाबाद के स्थान पर वरिष्ठ नागरिक सेवा ट्रस्ट के नाम से ही जानी जायेगी।

वृद्धजन समिति के तत्वावधान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अनूपचंद जैन एडवोकेट ने की। बैठक में विगत वर्ष 2022 की समीक्षा एवं लेखा-जोखा के साथ ही आगामी वर्ष 2023 हेतु कार्यक्रम पर चर्चा की गयी इसमें सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव भी पारित किए गये। इसमें उत्तराखंड की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी रोडवेज बसों में वरिष्ठ नागरिकों को टिकट पर रियायत देने के साथ ही सभी वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण आयुष्मान भारत योजना में करके गोल्डन कार्ड देने की मांग प्रमुखता से रखी गई ।

संचालन कर रहे समिति के महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार. द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि अति शीघ्र ही रोडवेज बसों में वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा देने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा |
समिति के सचिव उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि वृद्धजन समिति के द्वारा निर्धन गरीब असहाय वृद्ध जनों की मदद के लिए समय-समय पर कल्याणकारी कार्य किए जाएं।

वृद्ध जन समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आगामी 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से. देवीचरन अग्रवाल हनुमान प्रसाद गर्ग केशव लहरी श्रीमती नीलमणि शर्मा द्विजेंद्र मोहन शर्मा, उमाकांत पचौरी, शिवकांत शर्मा पिसू राकेश शर्मा मुकेश गुप्ता मामा उमाशंकर गुप्ता, डॉक्टर डीपीएस राठौर, ओम प्रकाश शर्मा विनय गोयल सुनील वशिष्ठ विकास लहरी आदि उपस्थित रहे।

SHARE