अरुणाचल प्रदेश में सीमा पर 300 किलोमीटर से अधिक लंबी चार प्रमुख सीमा सड़कें बनाने की योजना शुरू, चीन को लगी मिर्ची

अरुणाचल प्रदेश में सीमा पर 300 किलोमीटर से भी अधिक लंबी चार प्रमुख सीमा सड़कें बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है जिससे चीन को मिर्ची लगी हैं। ये सड़कें बन जाने से सीमावर्ती इलाकों में आईटीबीपी और सेना के जवानों और सैन्य उपकरणों को ले जाना काफी आसान हो जाएगा।

Muirbe और आगे एलएसी के करीब बाम तक 72 किमी लंबी नई सड़क बनाई जाएगी। तापा से हश के आगे डिले तक 58 किलोमीटर लंबी एक और सड़क की योजना बनाई जा रही है। ह्युलियांग से कुंडाओ तक 107 किलोमीटर लंबी सड़क की योजना बनाई गई है।

इसके साथ ही किबिथु से कुंडाओ तक 52 किलोमीटर की एक और सड़क की योजना बनाई गई है जो सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। एलएसी के समानांतर चलने वाली कोई भी सड़क न केवल हमारे विरोधियों को बैकफुट पर ले जाएगी, बल्कि पूरे अरुणाचल प्रदेश में हमारी प्रतिक्रिया तेज होगी।

SHARE