होम लोन पर ब्याज में मिलेगी 9 लाख तक की छूट, मोदी सरकार की ये प्लान जल्द ही आ सकती है। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने एक हाउसिंग लोन सब्सिडी लाने की योजना बनाई है। जो अगर यह मूर्त रूप धारण कर लेती है तो 50 लाख रुपये से कम के होम लोन पर लोगों को ब्याज में अधिततम 9 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है।
इस योजना के केंद्र में स्मॉल अर्बन हाउसिंग रहेगी जिन पर लिए जाने वाले होम लोन पर सरकार अगले 5 साल तक ब्याज में छूट का ऑफर देगी। इस योजना का लाभ होम लोन लेने वाले करीब 25 लाख ग्राहकों को मिलने की संभावना है।
इस योजना में अगर कोई व्यक्ति 20 साल की अवधि के लिए 50 लाख रुपये या उससे कम का होम लोन लेता है, तब ही वह इसका फायदा उठा सकता है। योजना के तहत लोगों को होम लोन पर लगने वाले सालाना ब्याज पर छूट मिलेगी। ये 3 से 6.5 प्रतिशत तक और अधिकतम 9 लाख रुपये तक हो सकती है।