श्री गणेश भक्त समिति , अर्जुन नगर , आगरा के तत्वावधान में 15वाँ गणेश महोत्सव

दूल्हा बने है नन्द लाल, जोड़ी का जवाब नही

श्री गणेश भक्त समिति , अर्जुन नगर , आगरा के तत्वावधान में 15 वें गणेश महोत्सव में चल रही श्रीमद भागवत कथा में सोमवार को कथा में प्रभु की ब्रज लीला की कथाओ का वर्णन किया गया।

व्यास जी ने बताया कि भगवान बृज वासियो को सुख प्रदान करने के लिए अवतार लेकर आये। 24 अवतार भगवान ने लीला पूर्ण करने के लिए अनेक प्रकार के कार्य किए। जब अधर्म बढ़ता है, कंस जैसे दुराचारी पाप और अत्याचार की सीमा पार करते हुए अपना साम्राज्य बढ़ाते हैं, तब भगवान उनका वध करते है।

महारास की कथा, कृष्ण रुक्मणि मंगल जैसी दिव्य कथाओं का रसपान कथा पं लोकेश कृष्ण शास्त्री ने श्रवण कराया। साथ ही महाराज जी के साथी कलाकरों ने सुन्दर भजन प्रस्तुत किये। आज मेरे शाम की शादी है , लगे दूल्हा सा दिल दार सावरे तेरा किसने किया सृंगार सावरे , जिन पर भक्तो ने भाव भिवोर होकर नृत्य किया।

कार्यक्रम में परीक्षित श्री अशोक कुमार वर्मा , श्रीमती पुष्पलता वर्मा , संजीव भारद्वाज महेश शर्मा , जय सिंह सरदारा (पूर्व पार्षद),हरिओम तौमर , इन्द्रपाल चौधरी (पार्षद), पं रामप्रकाश जी , नारायण सिंह , प्रेम सिंह , प्रताप सिंह , शिव , सौरव , अमित लवानिया , देव शर्मा , शिवम कुमार ( शिवा ) , सुमित , अरुण पचौरी , मधु शर्मा , इन्द्रा देवी , गीता अग्रवाल , शिवानी , लक्ष्मी आदि सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे ।

SHARE