19वें एशियाई खेलों के 14वें दिन भारत ने 5 पदक जीते, अब तक जीते हैं 100 मैडल

19वें एशियाई खेलों के 14वें दिन भारत ने तीरंदाजी में 2 गोल्ड , 1सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज अपने नाम करने के बाद अब कबड्डी का भी गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इसी के साथ उसने 100 मेडल का लक्ष्य भी हासिल कर लिया है। इन 100 मेडल में 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज शामिल है। भारत ने अपना 25वां गोल्ड महिला कबड्डी में जीता है।

मेंस तीरंदाजी का गोल्ड और सिल्वर अपने नाम कर लिया है। फाइनल में भारत के ओजस ने अपने हमवतन अभिषेक वर्मा को 149-147 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. मतलब सिल्वर मेडल अभिषेक वर्मा ने जीता।

भारत ने 19वें एशियाई खेलों के 14वें दिन तीरंदाजी का गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। महिलाओं के गोल्ड मेडल मैच में भारत की ज्योति सुरेखा ने साउथ कोरिया की सो चाई वोन को 149-145 के अंतर से हराया। वहीं ब्रॉन्ज मेडल मैच भारत के लिए अदिति ने जीता।

SHARE