पं० दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर मेला स्थल पर इको फ्रेंडली आतिशबाज़ी का प्रदर्शन

ईको फ्रेंडली आतिशबाजी ने किया रोमांचित
दीनदयाल धाम (फरह)।

पं० दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर तीसरे दिन देर रात्रि शुक्रवार को पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति दीनदयाल धाम फरह की ओर से मेला स्थल पर इको फ्रेंडली आतिशबाज़ी का प्रदर्शन किया गया। इको फ्रेंडली आतिशबाजी का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा विधायक मथुरा वृंदावन ने पटाखों में अग्नि लगाकर किया।

हजारों की संख्या में मेला में उपस्थित दर्शकों ने आतिशबाजी का आनंद लिया और रोमांचित हुए। आतिशबाजी से ॐ की आकृति औरआसमान में बनाई गई आकाश गंगा ने सभी को अचंभित कर दिया। इको फ्रेंडली आतिशबाजी का दृश्य बड़ा ही मनोहरी था।

इस अवसर पर मेला समिति अध्यक्ष एड० सोहन लाल शर्मा, मनीश अग्रवाल, नरेन्द्र पाठक, योगेश आवा, शिवकुमार , मुकेश शर्मा प्रचार प्रमुख, जगमोहन, ठा० महीपाल सिंह, आचार्य ब्रजेंद्र नागर आदि सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

SHARE