यूपी में मनाया जा रहा है “मिशन शक्ति एवं मिशन वात्सल्य” स्पेशल वीक

फिरोजाबाद ।

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा और उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद में विभिन्न गतिविधियों के साथ “मिशन शक्ति एवं मिशन वात्सल्य” स्पेशल वीक भी मनाया जा रहा है। जिसमें, महिला कल्याण विभाग की संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ, महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा, सखी वन स्टॉप सेंटर प्रभारी व काउंसलर शिक्षा सारस्वत, गीता शर्मा, अंजुली वर्मा, गीता कुलश्रेष्ठ सहित पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष भूमिका निभाते हुए सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके समन्वय से मिशन शक्ति फेज-04 एवं “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” के तहत शुरू की गई।

नई पहल ‘एक युद्ध एनीमिया के विरुद्ध’- “उमंग” न्याय पंचायत स्तरीय शिविर के अंतर्गत जनपद में विभिन्न स्थानों पर कैंप, शिविर व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं, किशोरियों व बालिकाओं को एनीमिया मुक्त किए जाने, सशक्त बनाने एवं मासिक धर्म स्वच्छता के साथ साथ भ्रूण हत्या व बाल विवाह जैसी कुरीतियों के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है और उन्हें, आयरन फोलिक एसिड टैबलेट, सेनिटरी नैपकिन एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से सम्बंधित पैंपलेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

इसी श्रृंखला में महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त समन्वय से टूंडला ब्लॉक के पंचायत सचिवालय कुतकपुर साहब में वृहस्पतिवार को स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें, किशोरियों की नि:शुल्क एनीमिया टेस्टिंग की गई और उन्हें, आयरन फोलिक एसिड टैबलेट, सेनिटरी नैपकिन एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से सम्बंधित पैंपलेट का वितरण किया गया और उपस्थित समस्त महिलाओं व छात्राओं को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ” दिलाई गई।

महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन आदि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए महिलाओं और बालिकाओं के लिए संचालित टोल फ्री विमेन पावर लाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपात कालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 के प्रति जागरूक किया।

ब्लॉक टूंडला के सुदिति ग्लोबल इण्टर कॉलेज में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने कहा कि, आत्मनिर्भर भारत की बेटियां आज किसी से पीछे नहीं है। औद्योगिक क्षेत्र हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर कोई भी अन्य क्षेत्र, सभी जगह बेटियां अपना फर्ज निभा रही हैं।

हर बच्चे को घर का अधिकार थीम पर 16 से 22 अक्टूबर तक मनाए जा रहे “एडॉप्शन वीक सेलिब्रेशन” की जानकारी देते हुए संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया को बताते हुए कहा कि, कोई भी अपने नवजात शिशु या बच्चे को इधर-उधर न फैंके। बल्कि, जिला अस्पताल बाल कल्याण समिति बाल गृह के बाहर रखे हुए पालने में बच्चों को रख दें ताकि, उसे भी जीवन जीने का अधिकार मिल सके तथा जो, भी बच्चों को गोद लेना चाहते हैं वे, CARA की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ आवेदन भी कर सकते हैं।

ब्लॉक टूंडला के सुदिति ग्लोबल इण्टर कॉलेज में महिलाओं व किशोरियों को जागरूक करते हुए
महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी थाना टूंडला अलवीना पठान ने कहा, यह उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि, महिलाएं न केवल सुरक्षित रहे बल्कि उनका सम्मान हो और वह सेल्फ डिपेंड भी बने। महिलाएं न केवल अपने आप को सुरक्षित महसूस करें, बल्कि वह सुरक्षित भी हों। उन्होंने कहा कि, किसी भी मुसीबत की घडी में बालिकाएं, किशोरियां और बच्चे बिल्कुल न घबराएं, पूर्ण आत्मविश्वास के साथ डटकर मुकाबला करें। हर कदम पर उत्तर प्रदेश पुलिस उनके साथ है।

SHARE