👉🏻 नगर निगम द्वारा किए गए उत्पीड़न और अपमान को याद रखेंगे स्टेशन रोड के बासिंदे
👉🏻अवैध कब्जा बता रहा नगर निगम बताए कि 40 50 वर्षों से अधिक समय से रह रहे भवन स्वामियों से कब्जा छुड़ाने के लिए पिछले 40 50 वर्षों मे कितने नोटिस दिए क्या कार्रवाई की
👉🏻क्यों लेते रहे ग्रहकर जलकर क्यों देते रहे एन ओ सी
👉🏻 टूटे हुए मकानों से निकल रही हैं 1927 की सन खुदी ईंटें
👉🏻 बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली के नेतृत्व में स्टेशन रोड पर स्मार्ट रोड निर्माण में जिन भवन स्वामियों के घर दुकानों कारखानों पर बुलडोजर चलाया गया उन पीड़ितों से जाकर प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की
इस मौके पर मंडल सचिव राजीव वर्मा जिला सचिव मुरारी लाल विधानसभा प्रभारी पवन जैन निखिल अग्रवाल एडवोकेट संजीव अग्रवाल अनिल धर अग्रवाल अजय अग्रवाल राकेश गुप्ता नारायण अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली ने कहा कि पीड़ितों ने उन्हें बताया कि ज्यादातर भवन स्वामी 40 50 वर्ष से अधिक समय से यहां पर निवास किए हुए हैं या कारखाना,दुकान बनाई हुई है किंतु स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही अचानक उनके घर मकान कारखाने को नगर निगम ने अवैध कब्जा बता दिया और बुलडोजर चला दिया जिससे उनका आर्थिक नुकसान तो हुआ ही है उसके साथ-साथ हमारी ही जगह को हमारे ही द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ बताकर हमारे स्वाभिमान और सामाजिक सम्मान को भी नगर निगम के अधिकारियों ने चोट पहुंचाई है जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे।
सतेंद्र जैन सौली ने आगे कहा कि नगर निगम बताएं कि यदि स्टेशन रोड के भवन स्वामियों ने अवैध कब्जा किया था तो पिछले 40 50 वर्षों में नगर निगम या नगर पालिका ने क्या कार्रवाई की कितने नोटिस दिए अवैध कब्जे का गृह कर जल कर क्यों लिया क्यों एनओसी दी इसके अतिरिक्त सुखाधिकार अधिनियम के तहत यदि 20 वर्ष से कोई व्यक्ति जिस जगह पर काबिज है तो उसका ही अधिकार माना जाएगा ऐसे कई मा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को अनदेखा क्यों किया गया बेदखली का आदेश सक्षम कोर्ट से क्यों नहीं लिया और दुकान मकान तोड़ते समय 1924 सन अंकित इतनी ईंटें क्यों निकल रही है।
दरसल एक जगह केंद्रित राजनीति के कारण यह नगर निगम की मनमानी और गैर जिम्मेदाराना रवैया है जिसकी सजा नगर की जनता भुगत रही है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम को यदि रास्ता चौड़ा करने के लिए जगह चाहिए तो इसका अधिग्रहण करें और सभी पीड़ित भूमि स्वामियों को मुआवजा दे ऐसी वह मांग करते हैं।