रोहित शर्मा की तारीफ में क्या-क्या बोले : विराट कोहली

तरंग संवाददाता: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहली बार टेस्ट में पारी का आगाज करते हुए सफलता हासिल करने का श्रेय रोहित को जाता है.
क्योंकि उन्होंने ‘चिंता और संकोच’ को खुद पर हावी नहीं होने दिया। कोहली ने कहा कि रोहित की पारियों से गेंदबाजों को 20 विकेट लेने के लिए पूरा समय मिला , जिससे टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की.
रोहित ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 176 और 127 रन बनाए , जबकि तीसरे टेस्ट में उन्होंने 212 रन की पारी खेली.
विराट कोहली ने कहा , वह लंबे समय से एकदिवसीय में सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में वह कैसा प्रदर्शन करेंगे , इस बात की आशंका थी.
बारिश के कारण दो सत्र का खेल प्रभावित हुआ, लेकिन उन्होंने जिस तेजी से बल्लेबाली की थी उससे टीम को दक्षिण अफ्रीका को दो बार आउट करने का पूरा समय मिला.
SHARE