◆यूपी 83 नंबर के वाहनों को टोल फ्री कराने को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर दिया
◆ज्ञापन देकर पूछा की एक ही संगठन के पदाधिकारी के वाहनों को किस कानून के तहत टोल फ्री किया गया है
◆सभी राजनीतिक,सामाजिक, व्यापारिक मजदूर एवं पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी को टोल फ्री करने की मांग की
◆एक ही जनपद में 60 किलोमीटर की दूरी पर दो टोल टैक्स वसूलने का विरोध जताया
◆टोल पर प्रशिक्षित कर्मचारी रखने एवं सेंसर आदि उपकरणों को दुरुस्त रखने की मांग
फिरोजाबाद।
बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली के संयोजन में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर दिया
इस मौके पर जॉन इंचार्ज डॉ ज्ञान सिंह ने कहा कि फिरोजाबाद जनपद की सीमा में टूंडला के निकट एवं सिरसागंज के निकट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन एच ए आई) के द्वारा दो टोल टैक्स बनाए गए हैं जिनकी आपस में दूरी लगभग 60 किलोमीटर से भी कम है। जिसके कारण यदि जनपद की सीमा के अंदर निवास करने वाला कोई व्यक्ति अपना वाहन लेकर कटफोरी से टूंडला तक आता है तो उसको दो टोल टैक्स पर भुगतान करना पड़ता है जोकि बहुत महंगा पड़ता है। यह एन एच ए आई के एक टोल से दूसरे टोल की दूरी 80 किलोमीटर से कम नहीं रहेगी के नियमों के विरुद्ध भी है और साथ ही यह फिरोजाबाद जनपद के निवासियों का आर्थिक शोषण करने वाला भी है।
अतः जनपद की सीमा के अंदर एक टोल को समाप्त किया जाए अथवा यू पी 83 नंबर की गाड़ियों को इन दोनों टोलो पर टोल फ्री किया जाए।
इस अवसर पर आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सौली एवं जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ टीटू प्रधान ने कहा कि एक संगठन के नाम लिखी गाड़ियों को टोल पर फ्री निकाला जा रहा है जिसके नाम से बहुत सारे वाहन स्वामी अवैध रूप से टोल पर फ्री निकालने की कोशिश करते हैं अवैध रूप से निकलने के कारण टोल पर बहस होती है और लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है जिस वजह से अन्य यात्रियों को भारी परेशानी होती है
उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन एच ए आई) किसी संगठन को फ्री वाहन निकालने की अनुमति देता है तो उसमें हमें कोई एतराज नहीं है परंतु जनपद में अन्य राष्ट्रीय राजनीतिक दल एवं सामाजिक व्यापारिक,मजदूर एवं पत्रकारों के संगठनों के पदाधिकारी भी रहते हैं तो उनके भी टोल पर फ्री वाहन निकालने की अनुमति दी जाए परंतु ऐसा नहीं किया गया है जोकि गलत है और एन एच ए आई का पक्षपात पूर्ण रवैया है
इसलिए बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य राजनीतिक सामाजिक मजदूर व्यापारिक एवं पत्रकारों के संगठनों के पदाधिकारियों के वाहनों को भी टोल फ्री किया जाए
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हरजीत सिंह रॉकी एवं आलोक कुमार ने कि टोल पर लगे टैक्स वसूली करने वाले सेंसर अन्य उपकरण ठीक से काम नहीं कर रहे हैं जिसके कारण भी टोल पर जाम की स्थिति बनी रहती है तथा टोल कर्मियों को वाहन स्वामियों के साथ अच्छे व्यवहार का प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है जिसके कारण टोल कर्मचारी यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे हैं।
इस मौके पर राज्यपाल से फिरोजाबाद जनपद के निवासियों के हो रहे आर्थिक सामाजिक एवं पक्षपात पूर्ण शोषण को रोकने हेतु उपरोक्त मांगों का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने निर्देश देने की मांग की गई।