बोटेनिकल गार्डन से जुड़ेगी एक्वा लाइन,जिससे नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट पहुँचना आसान हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत 11.56 किमी लंबी लाइन बनाई जाएगी, जिसकी अनुमानित लागत 2254.35 करोड़ रुपये की बताई गई है। इसके तहत आठ नए स्टेशन बनाए जाएंगे, इस पर बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज स्टेशन होंगे।
इस मेट्रो कॉरिडोर को मजेंटा और ब्लू लाइन से जोड़ा जाएगा, जिससे एक्सप्रेस वे के किनारे रहने वाले लाखों लोगों को फ़ायदा होगा। लोग यहां से कम समय में बोटेनिकल गार्डन तक पहुंच सकेंगे। जिसके बाद बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर एक्वा लाइन, मजेंटा लाइन और ब्लू लाइन तीनों एक साथ जुड़ जाएंगी। यहां से ब्लू लाइन के ज़रिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार बस अड्डा तक कनेक्ट कर सकेंगे। इसके साथ ही मजेंटा लाइन के ज़रिए सीधा इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के लिये कनेक्टिविटी हो जाएगी।
Home राज्य उत्तर प्रदेश बोटेनिकल गार्डन से जुड़ेगी एक्वा लाइन, नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट पहुँचना होगा...