आईएनएस विक्रांत पर MR-SAM मिसाइल तैनात कर दी गई है। पलक झपकते ही यह मिसाइल दुश्मन के परखच्चे उड़ा देगी। इसमें कमांड पोस्ट, मल्टी फंक्शन रडार और मोबाइल लॉन्चर सिस्टम लगा है और रफ्तार 2448 किलोमीटर प्रति घंटा है।
मिसाइल की तेज गति के कारण दुश्मन इसको ट्रेस नहीं कर पाता है और इसमें लगा रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर भी दुश्मन को मार गिराने में मदद करता है। अगर दुश्मन का यान चकमा देने के लिए रेडियो का इस्तेमाल कर रहा है तो भी यह मिसाइल उसे मार गिराएगी। दुश्मन के एयरक्राफ्ट, मिसाइल, ड्रोन का यह मिनटों में खात्मा कर सकती है। डिफेंस रिर्सच एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने इजारयली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) के साथ मिलकर इस मिसाइल को तैयार किया है। इसको ‘Abhra’ नाम से भी जाना जाता है।
275 किलोग्राम वजन, 4.5 मीटर और 0.45 मीटर व्यास वाली इस मिसाइल की स्पीड 680 मीटर प्रति सेंकेंड है यानी 2448 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो इसको घातक बनाती है।