टाटा ग्रुप दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में शामिल, एलोन मस्क और टाटा का दुनिया में बोलबाला

टाटा ग्रुप दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में शामिल जिनमें इनोवेशन सबसे ज्यादा होता है, एपल अभी भी नंबर वन पर विराजमान है जो हर साल अपने ग्राहकों को नए और बेहतर फीचर्स वाले फोन मुहैया कराती है।

टेस्ला का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। कंपनी को तीन रैंक का फायदा हुआ है। उसने माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और गूगल को पछाड़ा है। माइक्रोसॉफ्ट 2 नंबर से खिसकर सीधे 5वें पायदान पर आ गई है।

इनोवेशन की इस लिस्ट में वॉलमार्ट को रैंकिंग में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है जोकि इस रैंकिंग में 32वें पायदान पर थी, अब वह इनोवे​शन रैंकिंग में खिसककर सीधे 45वें पायदान पर आ गई है।

अलीबाबा और सोनी को 22 रैंकिंंग का नुकसान हुआ और खिसककर नीचे आ गए हैं। डेल को 24 रैंकिंग का नुकसान हुआ है। टाटा ग्रुप दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में शामिल हो गई है, जिनमें इनोवेशन सबसे ज्यादा होता है।

इस लिस्ट में चीन की बीवाईडी 9वें पायदान पर वापसी हुई है। खास बात तो ये है कि इस लिस्ट में स्पेसएक्स की भी वापसी हुई है। एक्सॉन मोबिल की 15वें पायदान पर वापसी हुई है। रोशे, मैकडोनाल्ड, मर्क, मर्सिडीज बेंज ग्रुप, बीएमडब्ल्यू भी शामिल है।

SHARE