रिलायंस जियो और एयरटेल की 5जी प्लान हो सकती हैं 10 प्रतिशत तक महंगी

रिलायंस जियो और एयरटेल की 5जी प्लान 10 प्रतिशत तक महंगी हो सकती हैं। अभी तक ये कंपनियां 4जी के रेट में 5जी सेवाएं दे रही हैं लेकिन अब जल्द ही 5जी सेवाओं के लिए अलग से प्लान पेश करने पर विचार किया जा रहा है।

इन कंपनियों के पास इस सर्विस के लिए 12.5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। हालांकि, एयरटेल और रिलायंस जियो 4G के मौजूदा रेट्स पर 5G कनेक्टिविटी दे रही हैं। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा शामिल है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये कंपनियां जल्द अपने अनलिमिटेड 5G प्लान बंद कर सकती हैं और इस सर्विस के लिए प्लान के चार्ज बढ़ा सकते हैं। 

ये दोनों कंपनियां लगभग एक वर्ष से अनलिमिटेड डेटा प्लान के साथ 4G के रेट्स पर 5G सर्विसेज उपलब्ध करा रही हैं। इसका कारण मौजूदा सब्सक्राइबर्स को 5G पर अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित करना है। एनालिस्ट्स का अनुमान है कि यह स्थिति जल्द बदल सकती है क्योंकि ये कंपनियां सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने के साथ अपना रेवेन्यू बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।

SHARE