उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी

उत्तर भारत इस समय शीतलहर और घने कोहरे की मार झेल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. शीतलहर की वजह से गलन बढ़ गई है. भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत कई उत्तर भारत राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली में घने कोहरे और शीतलहर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ठंड और घने कोहरे की वजह से दृश्यता बहुत कम हो गई है, जिसका असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ रहा है. घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं तो कई हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया.

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा.

शीतलहर और ठंड का प्रकोप अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा

मौसम विभाग की मानें तो ठंड और कोहरे का सितम अगले 4 से 5 दिनों तक जारी रहेगा. फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. कुछ इलाकों में प्रचंड शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है.

बर्फबारी कई जगह हो सकती है

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है. बुधवार से लेकर शनिवार तक राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है.

SHARE