नई दिल्ली।
बीजेपी ने 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश 195 लोकसभा सीटों पर टिकट घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने ज्यादातर सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों पर ही दांव खेला है तो कई सीट पर पुराने चेहरों की जगह पर नए चेहरे उतारे हैं। दिल्ली से लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने कई सांसदों के टिकट काट दिए हैं।
पार्टी ने राजधानी दिल्ली में पांच मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं। वहीं, मध्य प्रदेश में छह मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं। उत्तर प्रदेश में अभी तक 51 सीटों के लिए ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है। 29 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान होना अभी बाकी है।
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी ने आठ टिकट रिपीट किए गए हैं, जबकि सात सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं।
बीजेपी ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इनमें से चार सीटों पर बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरे उतारे हैं। उत्तरी पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को ही रिपीट किया है।