उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2013 के रिजल्ट जारी होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है.
आपको बतादे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2013 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
भर्ती परीक्षा से जुड़ी आगे की प्रक्रिया की जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें कि यह रिजल्ट कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए जारी किया गया है.
बता दें कि 24 जुलाई 2019 को कोर्ट ने अपने आदेश में इस भर्ती परीक्षा का जल्द रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है. बोर्ड द्वारा जारी की लिस्ट में 3295 चयनित उम्मीदवारों का नाम शामिल है.
उम्मीदवारों को सलाह है कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट डाउनलोड कर लें, लिस्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रशन नंबर और जन्म की तारीख की जानकारी देनी होगी.
रिजल्ट जारी होने के बाद अब आगे की प्रक्रिया जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने रिजल्ट जारी करने के साथ ही सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं.