फिरोजाबाद में ABVP के कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन

फिरोजाबाद।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ममता सरकार की संलिप्तता से महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन, जिला मुख्यालय पर पैदल मार्च निकालते हुए जिलाधिकारी को जिला सहसंयोजक काजल गर्ग के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी स्थापना से ही महिला सुरक्षा एवं महिला स्वावलंबन की बात करती आ रही है।

इस संदर्भ में पश्चिम बंगाल राज्य के अंदर उत्तर 24 ही परगना क्षेत्र के संदेश खाली क्षेत्र में टीएमसी के कार्यकर्ताओं के द्वारा टीएमसी के नेताओं के द्वारा अनुसूचित महिलाओं पर एवं उनके परिवारों पर अत्याचार किया जा रहा है।

टीएमसी कार्यकर्ता कार्यालय पर बुलाकर के उनसे गलत व्यवहार एवं डरा कर करके उनके साथ यौन शोषण का काम कर रहे हैं इसी के खिलाफ विद्यार्थी परिषद आज पूरे देश के अंदर प्रदर्शन कर रही है। विद्यार्थी परिषद की जिला
सहसंयोजक काजल गर्ग ने कहा की एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते ममता बनर्जी के राज्य में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

पश्चिम बंगाल के आज जंगल राज चल रहा है, हिंदू पलायन करने को मजबूर हैं और ममता बनर्जी सो रही है। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री रजत जैन ने कहा की जिस राज्य के अंदर दुर्गा पूजा महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है, दुनिया दुर्गा पूजा महोत्सव को देखने के लिए आती है। इस राज्य के अंदर महिलाओं की ये दशाएं देख करके आज मन भयतीत है कि किस तरीके से उनके अधिकारों को छीना जा रहा है और उन पर जुल्म और ज्यादती की जा रही है।

मैं राष्ट्रपति जी से अनुरोध करूंगा की ऐसी सरकार को तुरंत बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। छात्रा प्रमुख महिमा अग्रवाल ने कहा आज जहां देश के अंदर महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए तमाम सरकारी तंत्र आगे आ रहा है, वही सरकारी तंत्र पश्चिम बंगाल के अंदर विफल होता हुआ दिखाई दे रहा है।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश सहमंत्री रजत जैन, विभाग संयोजक हरिओम शुक्ला, महिमा अग्रवाल, काजल गर्ग, नगर मंत्री शिकोहाबाद जितेंद्र सिंह, नगर मंत्री टूंडला अमन प्रताप सिंह, महानगर मंत्री राज पलिया, महानगर संगठन मंत्री आकाश पाल, प्रीति यादव, काजल गर्ग, महिमा अग्रवाल, अंकित धनगर, विनीत ठाकुर, विख्यात शर्मा, सुजल राठौर, लालू रावत, संजीव यादव, कार्तिकेय दुबे, कार्तिक, रोहित, विनीत, अभिषेक, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

SHARE