दिल्ली के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसान, आज दिल्ली कूच करेंगे

दिल्ली के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसान, आज उनकी दिल्ली कूच करने की योजना है। इसको लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है। रेलवे-मेट्रो स्टेशनों और बस स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

किसान लंबे समय से पंजाब-हरियाणा से लगे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। आज के मार्च को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि आज 12 बजे से 4 बजे तक देशभर में आपको एक बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा।

पंढेर ने कहा कि आज 23 दिन हो चुके हैं। 28 दिन से पंजाब हरयाणा का बॉर्डर बंद है। इसका जिम्मेवार केंद्र सरकार है। हमने अपनी तरफ से कोई भी ब्लॉक नहीं किया है। हरियाणा में 70 हजार बल क्यों लगाया है क्या डर है? दिल्ली के लोगों को जो आप समस्या दे रहे हैं वो आप क्यों दे रहे हैं, इसका जवाब आपको देना चाहिए।

किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने टीकरी, सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इन सीमाओं पर पहले से भी जवानों की तैनाती है। 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

SHARE