अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे

नई दिल्ली. भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने साल 2020 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि अजिंक्य रहाणे को दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है.
रहाणे राजस्थान की टीम के साथ कई सालों से जुड़े हुए थे और उन्होंने इस टीम के लिए 2011 से 2015 तक 24 मैचों में कप्तानी की और फिर 2018 और 2019 में 100 आईपीएल मैचों में प्रतिनिधित्व किया.
रहाणे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएक के शुरुआती दो सीजन में वह मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। 2010 के सीजन को स्किप करने के बाद वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे। उन्होंने आईपीएल के 140 मैचों में 3820 रन बनाए हैं। उनके नाम दो शतक हैं.
SHARE