नववर्ष मेला प्रतियोगिताओं में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक

मथुरा।

नववर्ष मेला समिति के तत्वावधान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत् 2081 की पूर्व संध्या पर 8 अप्रैल को आयोजित विशाल नववर्ष मेला में विभिन्न प्रतियोगिताएं दो दिन 5 एवं 8 अप्रैल को सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर और सेठ वी०एन० पोद्दार इंटर कॉलेज में आयोजित होगी। प्रतियोगिताओं के आवेदन हेतु सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय केंद्र बनाए गए हैं। प्रतियोगिताओं में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देगी। 
         नववर्ष मेला समिति प्रतियोगिता विभाग की बैठक रविवार को देर सायं सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में आयोजित हुई। मेला महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 5 अप्रैल को सरस्वती शिशु मन्दिर दीनदयाल नगर में सायं 5 बजे से प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। इसमें महिलाओं के लिए जूनियर और सीनियर वर्ग में मेंहदी प्रतियोगिता होगी। पोस्टर बनाओ, सामान्य ज्ञान और निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 और सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। रंग भरो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कक्षा 2 और 3 के छात्र-छात्राएं एवं सीनियर वर्ग में कक्षा 4 और 5 के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
       मेला मंत्री एवं प्रतियोगिता प्रभारी डॉ० दीपा अग्रवाल ने बताया कि मेला के दिन 8 अप्रैल को सायं 5 बजे से मेला स्थल सेठ वी० एन० पोद्दार इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता जूनियर वर्ग उम्र 10 से 16 वर्ष एवं सीनियर वर्ग उम्र 16 वर्ष से अधिक की होगी। रूप सज्जा प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के बालक- बालिका भाग लेंगे। लोकगीत प्रतियोगिता में लोकगीत का गायन किसी भी भारतीय अथवा क्षेत्रीय भाषा में हो सकता है। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में 5 से 12 वर्ष तक के बालक- बालिकायें भाग ले सकते हैं। एकल नृत्य प्रतियोगिता में 5 वर्ष से अधिकतम 12 वर्ष तक के बालक बालिकायें भाग ले सकते हैं। सामूहिक नृत्य एवं एकल नृत्य के गीत धार्मिक, सामाजिक, देशभक्ति पर आधारित होंगे।
           प्रतियोगिता संयोजक हरवीर सिंह चाहर ने बताया कि एकल व सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का ट्रायल 6 अप्रैल को सरस्वती शिशु मन्दिर दीनदयाल नगर मथुरा में होगा। सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 की दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है।
        मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता के पुरस्कार 8 अप्रैल की रात्रि 9 बजे मेला स्थल पर होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में दिये जायेंगे। 
         बैठक में प्रतियोगिता सह संयोजक बालकृष्ण अग्रवाल, दीपेश श्रीवास्तव एवं राजीव पाठक, अनिरुद्ध अग्रवाल, गंगाधर अरोड़ा, रंजन चूड़ामणि, रेखा शर्मा, अंजू गौतम, बृजनंदन, महेश गोस्वामी, सोम कुमार लवानिया, रविंद्र प्रताप सिंह, अनामिका दीक्षित, डॉ० जमुना शर्मा, सीमा यादव, डॉ रूचि अग्रवाल, डॉ० सीमा मिश्रा, रजनी भट्ट आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

SHARE