चीन की नामचीन कंपनी शाओमी ने शुक्रवार यानी 29 मार्च को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान XIAIMI SU7 को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। लॉन्च होने के साथ ही शाओमी की इस कार को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
ओपन होने के 4 मिनट के अंदर ही कार की बुकिंग 10,000 यूनिट तक पहुंच गई। जबकि 7 मिनट बाद कार की बुकिंग 20,000 यूनिट हो गई। वहीं, 27 मिनट के अंदर कार की बुकिंग 50,000 यूनिट को पार कर गई। यह कार चीन के 29 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Xiaomi SU7 EV को स्टैंडर्ड, प्रो और मैक्स वर्जन में लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड मॉडल में 73.6 kWh की बैटरी दी गई है। इसका सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 295bhp की अधिकतम पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 700 किलोमीटर है। कार का स्टैंडर्ड वेरिएंट 15 मिनट में 350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 24.92 लाख रुपये है।
Xiaomi SU7 प्रो मॉडल में 94.3 kWh की बैटरी दी गई है। प्रो मॉडल की सर्टिफाइड रेंज 830 किलोमीटर से अधिक है। जबकि इसकी कीमत 28.3 लाख रुपये है।
Xiaomi के टॉप वैरियंट मैक्स मॉडल में कंपनी ने 101 kWh की बैटरी दी गई है। कार की बैटरी डुअल मोटर सेटअप के साथ 663bhp की अधिकतम पावर और 838Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
SU7 मैक्स वेरिएंट की सर्टिफाइड रेंज 800 किलोमीटर है। जबकि कार की टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा है। कार के टॉप वैरियंट की कीमत 34.61 लाख रुपये रखी गई है।