आम आदमी पार्टी ने शहीद भगत सिंह और बी आर अम्बेडकर का अपमान किया

नई दिल्ली।

आम आदमी पार्टी ने शहीद भगत सिंह और बी आर अम्बेडकर का अपमान किया है। सुनीता केजरीवाल की वीडियो ब्रीफिंग के दौरान शहीद भगत सिंह और बीआर अंबेडकर के फोटो के बीच, जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाई गई।

दो महान हस्तियों के बीच में करोड़ों रुपए के शराब घोटाले के आरोपी, देश तोड़ने के लिए विदेशों से पैसा लेकर डकारने वाले, और यदि आरोप सिद्ध हो गया तो चोर कहलाने वाले अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाना, उन दोनों महान हस्तियों का घोर अपमान है।

दौरान भगत सिंह और बीआर अंबेडकर के बीच जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि केजरीवाल आज बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ चल रहे संघर्ष के प्रतीक हैं।

बीजेपी ने भी आप को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता केजरीवाल की पार्टी के बहकावे में नहीं आएगी। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पर कहा, ”भगत सिंह जी और बाबा साहेब अंबेडकर जी के बीच एक कट्टर भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल की फोटो लगाना बेहद अफसोसजनक है।

SHARE