चुनावी जंग में कहीं पिता के सामने पुत्र है तो कहीं माँ के सामने बेटा, कहीं पति के सामने पत्नी भर रही है हुंकार

चुनावी जंग में कहीं पिता के सामने पुत्र है तो कहीं माँ के सामने बेटा, कहीं पति के सामने पत्नी हुंकार भर रही है। ऐसा नजारा 2024 के लोकसभा और 4 राज्यों की विधानसभा चुनाव में देखने को मिल रहा है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता ए.के एंटोनी भाजपा से दक्षिण केरल से चुनाव मैदान में डटे अपने बेटे अनिल एंटोनी को हराने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे बेटे को चुनाव हरा दें।

कांग्रेस के दिग्गज नेता चिंतामणी के दोनों बेटे मनोरंजन और रविंद्रनाथ चिकीटी विधानसभा क्षेत्र में आमने-सामने हैं।

भाजपा नेता विजय महापात्र के बेटे अरविंद महापात्र भी बीजद से चुनाव मैदान में हैं।

ओडिशा में कांग्रेस नेता सुरेश राउत्रे के बेटे मनमथ राउत्रे बीजद से भुवनेश्वर से चुनाव मैदान में हैं।

बिष्णुपुर सीट से भाजपा के सौमित्र खान के खिलाफ टीएमसी से सुजाता मंडल चुनाव मैदान में हैं। ये पूर्व में पति-पत्नी थे।

मध्यप्रदेश के बालाघाट में पूर्व सांसद और फिलहाल बसपा के लोकसभा प्रत्याशी कंकर मुंजारे की पत्नी दूसरी पार्टी में है।

SHARE