हाल ही में भव्य निशुल्क आयुर्वेदिक, फिजयोथैरेपी तथा नेत्र चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित करने की घोषणा की गयी है। कार्यक्रम प्रचार प्रसार समिति के प्रबंधक समाज सेवी डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की आगामी सत्ताईस अप्रेल शनिवार को खैराबाद धाम में मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज टस्ट खैराबादधाम एवं माँ फलोदी आरोगय मंदिर हॉस्पिटल के सामाजिक सरोकार के तहत दीन दुखियों, आमजन के हितार्थ उनके जीवन स्वास्थ्य में सुधार हेतु मेड़तवाल वैश्य समाज के राष्ट्रिय ट्रस्ट मनोनीत अध्यक्ष घनश्याम अचोलिया, कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता ,महामंत्री मुरली मनोहर भानेज, ट्रस्ट के पूर्व महामंत्री एवं रामगंजमंडी के समाजसेवी दिनेश टांक, राधेश्याम गुप्ता दिल्ली वाले, राजेश बोबस कोटा, राजेश करावन, खैराबाद पंचायत अध्यक्ष हुकुमचन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष घनश्याम भंडारी एवं कई अन्य गणमान्य समाज सेवी व्यक्तित्व एवं मिशन परिचय टीम महेश घाटिया, जगदीश लिंबाचोहान, टीम सखी कृष्णा, सुनीता, कामाक्षी एवं शारदा गुप्ता एवं टीम आदि सभी के सामूहिक प्रयासों से राष्ट्रिय स्तर पर मेड़तवाल वैश्य समाज द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत अनुकरणीय पहल की जा रही है।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक चालीस से ऊपर निःशुल्क पजीकरण हो चुके है। आगे प्रकाशचंद गुप्ता ने बताया कि पंजीयन 7976194795 पर या ऑनस्पॉट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भी लगातार जारी रहेगा। उपरोक्त एक दिवसीय शिविर समय प्रातः आठ बजे से पंजीकृत मरीजों के जाँच परामर्श पूर्ण होने तक रहेगा। सभी परिजनों से समय पर आने के लिए कटिबद्ध किया गया है।