नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। रविवर को दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी इंडेक्स अब 300 तक पहुंच गया है।
आपको बतादे दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से ये राहत तेज हवाओं के चलते मिली है। हवा की रफ्तार बढ़ने से वातावरण में घुले-मिले प्रदूषक कणों में काफी कमी आई है।
इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक में शनिवार को पहले की तुलना में 101 अंकों का सुधार हुआ। विशेषज्ञों के मुताबिक अगले दो से चार दिनों तक हवा की रफ्तार ऐसे ही रहने की संभावना है।
दिल्ली की हवा में पराली जलाए जाने से पड़ने वाला प्रभाव भी काफी हद तक कम हो गया है। सफर का अनुमान है कि शनिवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी पांच फीसदी तक रह गई है। रविवार को इसके दो फीसदी तक ही रह जाने का अनुमान है।