जयपुर।
राजस्थान में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 7 मई से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई है और 13 मई को स्कूलों में उपलब्ध सीटों की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। 14 मई को प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। 15 मई को चुने गए बालकों की सूची जारी होने के बाद 16 मई को छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है। अभिभावक उनके जिलों में संचालित इंग्लिश मीडियम राजकीय स्कूलों में 6 मई को जारी प्रवेश विज्ञप्ति के अनुरूप 7 मई से 12 मई तक फॉर्म लेकर जमा कर सकेंगे।
सीबीईओ पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया बाल वाटिका वाले स्कूलों में नर्सरी की सभी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा और जिन स्कूलों में बाल वाटिका नहीं हैं उन स्कूलों में शुरुआती प्रथम कक्षा में बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। नर्सरी और पहली कक्षा को छोड़ अन्य कक्षाओं में पढ़ने वाले बालकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर सीटें खाली रहती हैं तो फिर आवेदन मांगे जाएंगे।