डॉक्टर आर बी गुप्ता का सामाजिक सरोकार के कार्यो में कोटा में अग्रणी योगदान -राजेश बिरला

बिरला ने डॉक्टर दम्पति को दी शुभकामनाये और आशीर्वाद

कोटा।

हाल ही में डॉ आर बी गुप्ता -प्रेमलता कि विवाह वर्षगाठ उत्सव उनके निज निवास स्थान पर सम्पन्न हुई ।
डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की कोटा शिक्षा नगरी में पिछले तीन दशकों से चिकित्सा क्षेत्र में अपने उच्चतम सेवा कार्यो से मुखरित करने वाले डॉ आर बी गुप्ता

“ गुप्ता हॉस्पिटल एण्ड फर्टिलिटी रिसर्च सेण्टर एवं आयुर्वेद पंचकर्मा हॉस्पिटल “ के प्रबंध निदेशक एवं साथ ही प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था के संभागीय अध्यक्ष एवं विश्व की सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ में प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य भी है और कोटा शिक्षा नगरी के महत्वपूर्ण अन्य सामाजिक संस्थाए रोटरी क्लब कोटा नार्थ ,भारत विकास परिषद स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन , आयुर्वेद विकास समिति एवं अन्य कई सामाजिक संस्थाओ से सक्रिय कार्यकर्त्ता के रूप में संलग्न है।

डॉ आर बी गुप्ता बेहद ही शालीन मृदुलभाषी एवं प्रखर व्यक्तित्व है। वैवाहिक वर्षगाठ से पूर्व संध्या से ही सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों में संलग्न डॉ आर बी गुप्ता ने अपनी वैवाहिक वर्ष गांठ विभिन्न सामाजिक सरोकार के अभियान के संकल्प के साथ लिया उन्होंने पर्यावरण संरक्षण क्लीन कोटा ग्रीन कोटा हेतु अगले एक वर्ष में वर्तमान में जुडी विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के माध्यम से एक हजार पौधे लगाने एवं कोटा शिक्षा नगरी के चिन्हांकित भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट कचरा प्रबंधन हेतु अपने गुप्ता हॉस्पिटल के सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत लगाने का संकल्प लिया।

साथ ही आगामी वर्ष में विभिन्न चिकित्सा परामर्श शिविर ,रक्तदान मुहीम ,नेत्र दान मुहीम से जुड़कर सामाजिक सरोकार जरूरतमंद परिवारों परिजनों हेतु हर संभव सहायता और निशुल्क शिविर आयोजन का संकल्प लिया।

डॉ आर बी गुप्ता ने बताया की सामाजिक सरोकार के कार्यो हेतु वे उनका परिवार शुरू से ही संलग्न है परन्तु व्यक्तिगत रूप से पिछले तीन दशक से कोटा शिक्षा नगरी के हर सेवाभावी प्रोजेक्ट में वह जुड़े रहे है ,परन्तु कहते है हर महत्वपूर्ण दिवस आपको कृत संकल्पित करने के लिए नवोन्मेष के लिए प्रेरित करता है। उसी के मद्देनजर भगवान श्रीनाथ जी की कृपा आशीर्वाद से में परिवार सहित कोटा शिक्षा नगरी के हर सामाजिक सरोकार के कार्यो में सक्रिय रहने के लिए कटिबद्ध हूँ।

अभी तक डॉ गुप्ता बताते है की पिछले तीन दशक से समाज सेवा सक्रिय हजारो मरीजों को गुप्ता हॉस्पिटल के माध्यम से निशुल्क इलाज एवं सेकड़ो निशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लगभग दस हजार से ज्यादा मरीज को लाभान्वित कर चुका हूँ।

यह सब इष्ट मित्रो का स्नेह, भगवान श्रीनाथ जी , माँ फलोदी की कृपा है की हम सेवा में सलग्न रहते है। मध्यरात्रि से ही लगातार सोशल मिडिया फोन कॉल व्हाट्सअप के माध्यम से कई सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधि सदस्य, मित्रगण ,पारिवारिक जन की बधाईया प्राप्त हुई संस्था प्रतिनिधि में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी माहेश्वरी समाज कोटा अध्यक्ष राजेश बिरला, माहेश्वरी समाज के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष महेश माहेश्वरी, रोटरी क्लब के ताजेन्द्र सिंह प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता प्रदेश महामंत्री हुकम चंद मंगल, कैलाश गुप्ता जुल्मी, आर एस गुप्ता दिल्ली, राजेश बोबस, डॉ नयन प्रकाश गाँधी, डॉ आर के सिंह डॉ चंद्र भान सिंह राजावत, डॉ सुनील रावत, रोहिताश्व नागर, चेतन नागर, डॉ रमाकान्त मण्डावत, महेंद्र सिंह सिसोदिया, धीरज शर्मा, रवि अग्रवाल, अजय गौड़, विजय नागर, ने घर आकर बारी बारी से फूल गुलदस्ता, उपरना, माला, सिल्वर ब्रोंज माला, मेमोंटो फ्रेम देकर दम्पति डॉ आर बी गुप्ता प्रेमलता का अभिनन्दन किया और बधाईया दी। फिर सामूहिक केक कटिंग कर सभी ने मिलकर अल्पाहार किया। अंत में डॉ आर बी गुप्ता ने सभी का धन्यवाद आभार प्रगट् किया।

SHARE