पाकिस्तान में आजाद कश्मीर के लिए जंग जारी है, फौज हो गई नाकाम, पाकिस्तान से खिसक रहा है POK

पाकिस्तान में आजाद कश्मीर के लिए जंग जारी है, वहाँ फौज भी नाकाम हो गई है। ताजा हालात से साफ नजर आ रहा है कि अब POK पाकिस्तान के हाथ से खिसक रहा है। पाकिस्तान की आजाद कश्मीर में पाकिस्तानी फौज की तमाम कोशिशों के बावजूद हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं।

पाकिस्तान सरकार द्वारा अपनाई गई लालफीताशाही रवैया, भुखमरी और फौज द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को देखते हुए अब आतंकवादी संगठन और स्थानीय लोग एक भाषा बोलने लगे हैं। उन सब का स्पष्ट तौर पर कहना है कि अब आजाद कश्मीर को पाकिस्तान से आज़ाद होना ही चाहिए। पाकिस्तान सरकार ने इस अशांति को खत्म करने के लिए तत्काल 23 अरब रुपये आवंटित किए हैं लेकिन इसका कोई असर इस आंदोलन पर नहीं हुआ है।

पाकिस्तानी प्रशासन कश्मीरी लोगों के खिलाफ अत्यधिक क्रूरता और जबरदस्ती पर उतर आया है। इसके विरोध में तहरीके तालिबान पाकिस्तान ने अपने बयान में साफ तौर पर कहा है कि संगठन पाकिस्तानी प्रशासन को इस खून-खराबे के खेल को तुरंत रोकने की चेतावनी देता है।

तहरीके तालिबान पाकिस्तान ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम कश्मीरियों को आमंत्रित करते हैं कि पाकिस्तान सेना मौखिक विरोध को स्वीकार नहीं करती हैं, वे केवल लोहे की भाषा मानते हैं, इसलिए उनके खिलाफ सशस्त्र संघर्ष शुरू करें और अपने राष्ट्र को बढ़ाने की कोशिश करें। संगठन पूरी तरह से स्थानीय लोगों के साथ है।

शुरुआती दौर में धरना प्रदर्शनों की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने आटा, बिजली और पेट्रोल के दाम कम कर दिए। पाकिस्तान सरकार को यह उम्मीद थी कि इनके दाम कम होने से प्रदर्शन रुक जाएगा। लेकिन पाकिस्तानी फौज और सरकार को उस समय झटका लगा जब स्थानीय लोगों की एक बड़ी जनसभा में स्पष्ट तौर पर कहा गया कि यह धरना-प्रदर्शन आटा और चावल के दाम कम कराने के लिए नहीं हो रहे हैं बल्कि वहां की पूरी आजादी के लिए शुरू हुए हैं।

 

SHARE