आगरा।
ग्लोबल वार्मिंग का असर पर्यावरण पर किस कदर हो रहा है, इसका अंदाजा आजकल तापमान से लगाया जा सकता है । आज पार 46 से अधिक तक पहुंच चुका है । विभिन्न जलाशय अपना अस्तित्व खो चुके हैं । यहां तक कि नदियों के जलस्तर में खासी कमी आयी है । साथ ही निरन्तर बढ़ते वाहनों के प्रदूषण से भी पर्यावरण को काफी हानि हो रही है । पर्यावरण के संतुलन वृक्षारोपण सबसे सहज और असरदार उपाय है । उक्त उदगार महामना मालवीय मिशन आगरा संभाग के महासचिव श्री राकेश चंद्र शुक्ला ने दिए । उन्होंने बताया को आगामी वर्षा ऋतु के आरंभ में उनके द्वारा लगभग 1000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है, जिसके लिए उपयुक्त स्थानों के चयन का कार्य किया जा रहा है । इस संबंध में बृहस्पतिवार दिनांक 23 मई 2024 को पर्यावरण प्रेमियों के संगठन की एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें आगरा के कमला नगर, कर्मयोगी एन्क्लेव, बल्केश्वर तथा अन्य उपयुक्त क्षेत्रों में विभिन्न प्रजातियों के विशेषकर अधिक ऑक्सीजन देने वाले, विषाक्त गैसों / प्रदूषण को सोखने वाले तथा फलदार वृक्षों को रोपित करने एवं रोपित वृक्षों के अनुरक्षण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी । साथ ही यह भी तय किया गया कि रोपित वृक्षों की ट्री एम्बुलेंस के माध्यम से विशेष देखभाल की जाएगी । बैठक में रेन वाटर हार्वेस्टिंग व अन्य माध्यम से जल संरक्षण तथा वृक्षारोपण के लिए शहर के विभिन्न भागों में पर्यावरण मित्र दल बनाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा । महामना मालवीय मिशन के महासचिव श्री राकेश चंद्र शुक्ला ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम से इस संबंध में सहयोग प्राप्त करने की बात कही ।
इस अवसर पर पर्यावरण मित्र अनिल गोयल एडवोकेट, राघवेंद्र जी पर्यावरण प्रमुख, पार्षद पवन बंसल, डॉ० रोहतांग, योगेश गुप्ता, अनुज खंडेलवाल, हेमेंद्र चौधरी एडवोकेट, सुरेश राव, संजय गुप्ता, राम नरेश, सत्यम दीक्षित सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।