रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का हैदराबाद में 87 वर्ष की उम्र में निधन 

हैदराबाद।

रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का हैदराबाद में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। हैदराबाद के स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान रामोजी राव की सुबह 3:45 बजे मृत्‍यु हुई। कुछ दिन पहले ही वे स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण अस्‍पताल में भर्ती हुए थे।

रामोजी राव के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्‍होंने एक्‍स पोस्‍ट में लिखा, ”श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुखद है। वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए।

रामोजी राव आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों एनटी रामा राव और चंद्रबाबू नायडू और कई अन्य प्रसिद्ध राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों के करीबी रहे। ईटीवी नेटवर्क के अलावा उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी उषाकिरन मूवीज को भी लीड किया।

उन्होंने लगभग 50 फिल्में और टेलीफि‍ल्में बनाईं। उन्‍होंने राष्ट्रीय पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते थे। रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में कई सौ एकड़ में फैली हुई है, जहां अबतक हजारों फिल्‍मों की शूटिंग हो चुकी है।

 

SHARE