कर्नाटक में कांग्रेस ने महिलाओं को फ्री बस यात्रा देकर किया खुश लेकिन पुरुषों को किया फुस्स

कर्नाटक में कांग्रेस ने महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सौगात देकर खुश कर दिया लेकिन पुरुषों को  फुस्स कर दिया। महिलाओं को खुश करने के लिए पुरुषों की जेब काटी जाएगी। ये है नेता की कलाकारी, जनता बन गई बेचारी।

कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए वादा किया था कि महिलाओं को बस यात्रा मुफ्त में कराएंगें। अतः उन्होंने अपना वादा पूरा कर किया और बस में महिलाओं की यात्रा मुफ्त कर दी। इसके बाद अब बाकी अर्थात पुरुषों की यात्रा 20% महंगी करने का प्रस्ताव भी कर दिया है।

एनडब्ल्यूकेआरटीसी के चेयरमैन और कांग्रेस विधायक राजू कागे ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि राज्य में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा प्रदान करने वाली शक्ति योजना की वजह से एनडब्ल्यूकेआरटीसी को घाटा हो रहा है।  कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन या KSRTC 295 करोड़ रुपये के घाटे में चला गया है। इसलिए कॉर्पोरेशन ने बस के किराए में 15-20 फीसदी का इजाफा करने के मांग के साथ एक प्रपोजल राज्य सरकार को सौंपी है।

SHARE