माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा, कई देशों में अनेक उड़ाने करनी पड़ी रदद्

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा, कई देशों में अनेक उड़ाने रदद् करनी पड़ी। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से दुनियाभर के तमाम यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के इतने बड़े आउटेज के पीछे CrowdStrike अपडेट को माना जा रहा है।

क्राउडस्ट्राइक के सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज ने इतने बड़े पैमाने पर हुए आउटेज के लिए माफी मांगी है। उन्होंने अपने परिचालन को फिर से ऑनलाइन करने के लिए अपने ग्राहकों के साथ मिलकर काम करने की बात कही है।

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में वैश्विक तकनीकी व्यवधान के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर भी विमान परिचालन सेवा प्रभावित हुई है। दोपहर तीन बजे तक कोलकाता आने-जाने वाली कम से कम 25 उड़ानें रद्द कर दी गई।

इस आउटेज के कारण दुनियाभर के बड़े फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट को तगड़ा झटका लगा है। इसके अलावा आउटेज होने से विभिन्न देशों में कई एयरलाइन्स भी ठप हो गईं। माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण शुक्रवार की सुबह अमेरिकी एयरलाइंस की कई उड़ानें रोक दी गई, जबकि इसके कारण दुनिया भर में अन्य एयरलाइंस और हवाई अड्डों पर देरी और व्यवधान की सूचना मिली।

 

 

SHARE