दिल्ली में आग की घटना की वजह से 43 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है,
घायलो को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आग लगने की बड़ी वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ये आग दिल्ली के रानी झांसी रोड के पास फिल्मिस्तान इलाके में लगी, जिसकी खबर मिलते ही मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंच गई.
सुबह 5 बजे की घटना बताई जा रही है. कुछ लोगो के मुताबिक आग की शुरुआत तीन मंजिला बेकरी की टॉप फ्लोर से हुई, उसके बाद आग देखते-देखते पूरी इमारत में फैल गयी.
इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग ने दाएं और बाएं की दोनों बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया.
फिल्मिस्तान इलाका काफी कन्जेस्टेड होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतें हुईं , हालात को देखते हुए मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई.
आपको बतादे काफी समये से अवैध रूप से फैक्ट्री चल रही थी. इसी फैक्ट्री के नीचे वाले फ्लोर में लोग भी रह रहे थे और काम करने वाले मजदूर भी.
जब शॉर्ट सर्किट हुआ तो तुरंत ही धुंआ फैल गया फिर कमरे में सो रहे लोगों को भागने का मौका ही नहीं मिला.
बाकी जो लोग नहीं भाग पाए उनकी दम घुटने से मौत हो गई. शुरुआती आंकड़े 35 आए, फिर ये 43 हुआ, अब बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.
आग में झुलसे लोगों को अभी तक चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी तक 45 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में लाया गया है
जबकि लेडी हार्डिंग में 9 लोगों को एडमिट किया गया है. इसके अलावा सफदरजंग और हिंदू राव में भी कई लोग ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.
आग की इस बड़ी घटना पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के सीएम केजरीवाल समेत राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके दुख जताया है.