-राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर राज्य में महिलाओं की समस्या पर चर्चा की
रांची।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने झारखंड के महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की एवं झारखंड में महिलाओं की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
ममता कुमारी ने मुलाकात के बाद कहा कि झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार जी से मिलकर झारखंड की महिलाओं की समस्याओं, उन्हें होनी वाली असुविधा एवं उनकी स्थिति पर विस्तार से चिंतन किया। झारखंड में नोडल अधिकारियों के पास महिलाओं से जुड़े केस का सही ब्योरा नहीं है एवं अधिकारी एमआईएस पर डाटा भी साझा नहीं करते हैं।
ममता कुमार ने बताया कि राज्य में साइबर क्राइम एवं मानव तस्करी पर सेमिनार आयोजित कराने के लिए आयोग से लगातार निर्देश देने की बावजूद भी अभी तक तिथि निर्धारित नहीं किया गया है। गोड्डा जिला की सीता टुडू को अदालत द्वारा सरकार को मुआवजा के लिए निर्देशित किया गया है परंतु अभी तक उसपर अमल नहीं किया गया है। राज्य के सभी जिलों का लगभग यही हाल है। महामहिम ने सभी पहलुओं को ध्यान से सुना एवं उचित दिशानिर्देश भी दिया।